loading...

तेंदुलकर का गाना सुपरहिट ! "दादा" भी हुए सिंगिंग टैलेंट के मुरीद...

Image result for सचिन तेंडुलकर व सौरभ गांगुली
नई दिल्ली(4 अप्रैल):  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने हाल ही में अपना गाना लॉन्च किया। गाना 'क्रिकेट वाली बीट पे' को उनके फैंस ने खूब पसंद किया। अब उनके सिंगिंग टैलेंट के मुरीद पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी हो गए हैं।

- गांगुली ने सचिन के गाने की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है और उस ट्वीट को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी रीट्वीट किया है।

- गांगुली ने ट्वीट किया, 'वेलडन तेंडुलकर... बढ़िया चीज... टैलेंट सिर्फ बैटिंग तक सीमित नहीं है।'

- बता दें कि सचिन ने अपने इस गाने में अपने साथ वर्ल्ड कप खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को याद किया है।

- सचिन तेंडुलकर के साथ इस गाने में सोनू निगम भी नजर आ रहे हैं। गाना कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। तेंडुलकर ने इस गाने की पहली झलक एक सिंगिंग रिऐल्टी शो पर नजर आई थी। बाद में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसे शेयर किया था।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: