सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मुद्दे पर केस लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. हाल ही में चर्चा में चल रहे राम मंदिर के मद्देनज़र यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. सीएम के साथ इस मुलाकात से पहले स्वामी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से राम मंदिर के मुद्दे पर चर्चा करेंगे, स्वामी ने योगी को अपना हिंदुत्व पार्टनर भी बताया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह उनका अनौपचारिक दौरा है. वह योगी आदित्यनाथ को निजी तौर पर जानते हैं, उनके गुरू को वह पहले से जानते हैं. स्वामी बोले कि जब योगी दिल्ली आये थे तो उनके पास समय की कमी थी, इसलिए वह नहीं मिल पाये थे. यही कारण है कि वह उनसे मिलने लखनऊ जा रहे हैं.
योगी ने दिया था ये बयानइससे पहले हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के मुद्दे पर भी बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के मुद्दे का हल बातचीत से निकाला जा सकता है.
कोर्ट ने की थी टिप्पणीगौरतलब है कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि स्वामी इस मुद्दे के पक्षकार नहीं हैं, इसलिये वह जल्द सुनवाई की मांग नहीं कर सकते. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि आप मुख्य मामले में कोई पार्टी नहीं हैं. जिसके बाद स्वामी ने कहा था कि वह इस मामले में पार्टी नहीं हैं लेकिन यह धार्मिक आस्था का मामला है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: