
आपको पता हो की मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना, मौलवी और मुफ़्ती मुस्लिम समाज के अन्दर तरह तरह की भ्रांतियां फैलाकर अपने समाज को कुरआन और अल्लाह के नाम पर कट्टरता सिखाते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं की अधिकतर मुसलमान इन धर्म के ठेकेदारों के सख्त खिलाफ हैं. हाल ही में आप देख ही रहे होंगे की देश के अन्दर मुस्ल्मिम समाज की बुराईयों को उखाड़ फैंकने के लिए बहस शुरू हो चुकी है. फिर वह ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो या फिर योग बंदेमातरम या भारत माता के सम्मान आदि का विषय. मुस्लिम समाज के लोग खुल कर सामने आकर अपनी बात रख रहे है.
अभी ताजा मुद्दा उस वक्त हवा पकड़ने लगा जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बाबा रामदेव के योग महोत्सव कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए मुस्लिम भाइयों की नमाज और योग की क्रियाओं को समान बताया. बस योगी जी के इस ब्यान के बाद तो मुस्लिम मौलवियों मौलानाओं को अपनी धर्म की दूकान के बंद होने का दर्द फूट पडा और खुल कर योगी जी के इस बयान को गलत साबित करने के लिए कभी कुरआन कभी शरिया तो कभी हदीसों के झूठे कुतर्क देने लगे. मामले में दाल गलती न देख एक मोलाना ने तो लाईव टीवी पर ही धमकी दे डाली, कहा कोई हमारे नियमों से कोई छेड़छाड़ करेगा तो हम मुसलमान हिन्दुस्तान के टुकडे-टुकड़े कर देंगे.
भले ही सूर्य नमस्कार को कुछ लोग मुस्लिम विरोधी करार दे रहे हों, लेकिन अहमदाबाद की कुछ मुस्लिम महिलाएं ऐसा नहीं मानती हैं. शहर की कई महिलाएं योग ट्रेनिंग से जुड़ी हैं और इसके हिस्से के तौर पर सूर्य नमस्कार करने सभी इन्हें कोई गुरेज नहीं है. एक एनजीओ ने यहां योग क्लासेज की शुरुआत की है और शहर की करीब 32 महिलाएं इसके लिए अपना दर्ज करवा चुकी हैं. उम्मीद की जा रही है कि खानपुर इलाके की एक निजी इमारत में योग क्लासेज की शुरुआत अगले सप्ताह होगी.
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस की पार्षद अजरा कादरी ने भी इन क्लासेज के लिए अपना नाम लिखवाया है. कादरी ने कहा योग भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कट्टरपंथियों के मुंह पर झन्नाटेदार तमाचा मारते हुए कहा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम चाहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं सामाजिक बंधनों को तोड़कर बाहर निकलें. ढोंगी धर्म की ठेकेदारी करने वाले मौलानओं और मौलवियों से हमें डरने की जरुरत नहीं हमारे घर परिवार वाले हमारे साथ हैं
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: