अहमदाबाद: गुजरात में पीपी पांडे के डीजीपी के रूप में कार्य मुक्त होने के बाद उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. गीता को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही गीता गुजरात की पहली महिला डीजीपी बन गई हैं. गीता 1982 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वो पीपी पांडे की जगह लेंगी.
खास बात ये है कि 1982 बैच से ही सूबे को पहली महिला आईपीएस अधिकारी मिली और उसी साल आईपीएस अधिकारी बनने वाली गीता सूबे की पहली महिला डीजीपी बनी हैं.
गीता जौहरी को ये ओहदा इंचार्ज डीजीपी पीपी पांडे के हटने से मिला है. इससे पहले जौहरी गांधीनगर में स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में नियुक्त थीं.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार ने 30 अप्रैल तक पीपी पांडे के पद पर बने रहने का आग्रह किया था, किन CJI खेहर ने कहा कि या तो सरकार कोई फैसला ले नहीं तो कोर्ट आदेश जारी करेगा. इसके बाद ही पीपी पांडे ने कार्यमुक्त होने का फैसला किया.
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने सोमवार को कहा कि अपने खिलाफ केस के कारण पीपी पांडे ने पद छोड़ने का फैसला किया.
पीपी पांडे 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इशरत जहां एनकाउंटर केस में वो आरोपी हैं. अभी वो जमानत पर जेल से बाहर हैं.
पीपी पांडे की नियुक्ति को मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर जूलियो रुबेरो ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
0 comments: