loading...

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने जिस प्लेन में किया बवाल, उसी में करेंगे सफर ...

Image result for एअर इंडिया कर्मचारी को सैंडल से पीटने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़
नई दिल्ली(10 अप्रैल): एअर इंडिया कर्मचारी को सैंडल से पीटने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ सोमवार को फिर से उसी प्लेन से सफर करेंगे। 
- जानकारी के मुताबिक, AI-852 के बिजनेस क्लास में बैठ गायकवाड़ सुबह 7.40 बजे पुणे से रवाना हुए। 
-  गौरतलब है कि शनिवार को एअर इंडिया ने गायकवाड़ पर लगी पाबंदी हटाई थी।
- जानकारी के मुताबिक, गायकवाड़ ने कुछ दिन पहले ओपन टिकट बुक करवाया था। यानी इस टिकट में वो किसी भी दिन इस उड़ान में सफर करने के हकदार थे। इस बार गायकवाड़ को आखिरकार प्लेन में बिजनेस क्लास की सीट मिल ही गई।
- एअर इंडिया के मुताबिक, 26 मार्च को एयरलाइन का गर्मियों का शेड्यूल जारी हुआ है। इसके तहत अब पुणे-दिल्ली रूट पर बिजनेस क्लास वाले A-320 प्लेन की सेवाएं ली जा रही हैं।
- गायकवाड़ इसी बात से नाराज हुए थे कि प्लेन में बिजनेस क्लास की सीटें नहीं थी और उन्हें इकनॉमी क्लास में ही सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: