नई दिल्लीः रिलायंस जियो के ऑफर को देखते हुए हर कंपनियां अपने यूजर को नए टैरिफ प्लान के जरिए लुभाने में जुटी हैं. इस कड़ी में पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद सस्ता नया ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर में कंपनी अपने यूजर्स को हर दिन 10 जीबी डेटा दे रही है. ये किसी भी टेलीकॉम कंपनी की ओर से दिया जा रहा अब तक का सबसे ज्यादा डेटा है.
इस ऑफर की कीमत 249 रुपये है. हालांकि इस प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग हर वक्त नहीं मिलेगी. रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक ही अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकेंगे.
businesstoday की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में यूजर्स को डेटा स्पीड 2Mbps मिलेगी जो बाकी ऑपरेटर्स की स्पीड से काफी कम है. ये अबतक का सबसे सस्ता डेटा टैरिफ प्लान है.
आपको बता दें हाल ही में रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने Jio Summer Surprise ऑफर का ऐलान किया है जिसमें यूजर्स को तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री सर्विस मिलेगी. यानी 15 अप्रैल तक ये रिचार्ज कराने पर जून तक इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.
0 comments: