loading...

अभी -अभी :छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के 11 जवान हुए शहीद ,CM ने बुलाई आपात काली मीटिंग...

Image result for नक्सली हमले में CRPF के 11 जवान शहीद
नई दिल्ली ( 24 अप्रैल ): छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ पर हमला कर दिया है जिसमें 11 जवान शहीद हो गए हैं और सात जवान घायल हैं। सभी जवान सीआरपीएफ 74 बटालियन के थे। नक्सली जवानों का हथियार भी लूटकर ले गए।  

यह भी पढ़े -
अबी -अभी :सुप्रीम कोर्ट ने दिया केरल सरकार को बड़ा झड़का ,कहा -डीजीपी पद पर बहाल हों सेनकुमार...
 रिपोर्ट के मुताबिक चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया। घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है। खबर है कि सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। अन्य जवानों ने भी फायरिंग कर नक्सलियों को जवाब दिया। लंबे समय तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही।

नक्सली हमले जवानों के शहीद होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह आपात काली मीटिंग बुलाई है। 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: