loading...

मनोज तिवारी ने साधा आप पर निशाना :बोले -EVM को मनीष सिसोदिया समझते हैं केजरीवाल

Image result for मनोज तिवारी बोले कि अरविंद केजरीवाल
हाल ही में आठ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को अच्छी बढ़त दिख रही है. दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर भी बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा काफी वोटों से आगे चल रहे हैं. तो वहीं सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है. राजस्थान, असम, बांधवगढ़ में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी बढ़त बनाती हुई दिख रही है. रुझानों के साथ ही राजनीतिक दलों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गये हैं.
जनता के लिए काम करेंगे
राजौरी गार्डन सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपनी हार कबूल कर ली है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब हम आगे के चुनावों की तैयारी करेंगे, जरनैल सिंह के पंजाब जाने से काफी लोग नाराज थे. सिसोदिया बोले कि हम लोग दोबारा जनता के लिए काम करेंगे. सिसोदिया बोले कि हम लोग अपने दो साल के काम के दम पर एमसीडी चुनाव जीतेंगे.
तिवारी का कांग्रेस पर निशाना
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. अजय माकन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तिवारी ने लिखा कि सत्ता के लिए जिसकी गोद में बैठ जाते हैं, उसी की हार पर लोग खुशियां मनाते हैं.
 Follow
Manoj Tiwari  @ManojTiwariMP
सत्ता के लिए जिसकी गोद में बैठ जाते है , उसीकी हार पे खुशीआं मनाते है !
Jaago Voter Jaago https://twitter.com/ajaymaken/status/852378303289634816 
ईवीएम को मनीष सिसोदिया समझते हैं केजरीवाल
मनोज तिवारी बोले कि अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि ईवीएम भी उनके लिए मनीष सिसोदिया की तरह काम करें जो कि उनकी हर बात मानें. मनोज तिवारी बोले कि हम बहुत उत्साहित है, अगर आज ही विधानसभा चुनाव हो जाये तो जनता उन्हें कान पकड़ कर बाहर कर देगी.

जनता में जाने से डरते हैं केजरीवाल
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता बोले कि मैं हर बात के लिए बहस के लिए तैयार हूं, मैं चाहता हूं कि वो फोटो-फोटो ना खेंले. आम आदमी पार्टी लोगों के बीच में जाने से डरते हैं, केजरीवाल को लोगों ने नकार दिया. उनका गोवा, पंजाब हर जगह से सूपड़ा साफ हुआ है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: