loading...

HDR क्या है, कब करे इस्तेमाल और कब नही

मोबाइल से फोटोग्राफी के दौरान अक्सर आपने एचडीआर का विकल्प देखा होगा लेकिन आपको मालूम है यह एचडीआर क्या है और फोटोग्राफी में इसका क्या उपयोग है? चलिए आपको एचडीआर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

क्या है एचडीआर

फोटोग्राफी के टर्म में एचडीआर का आशय है हाई डायनेमिक रेंज। यहां डायनेमिक रेंज का आशय रोशनी और अंधेरे के बीच का अंतर है। प्रोफेशनल फोटोग्राफी में इसका उपयोग बहुत पहले से होता है लेकिन पिछले कुछ सालों से मोबाइल कैमरे में भी उपयोग होने लगा है। इसका उपयोग फोटोग्राफ को बेहतर करने के लिए किया जाता है लेकिन य​​ह ​निर्भर करता है कि आप कब एचडीआर का उपयोग कर रहे हैं।

कैसे करता है कार्य

what is hdr and how to use it in smartphone
जब आप अपने फोन में एचडीआर इनेबल कर फोटो लेते हैं तो कैमरा एक साथ तीन या इससे ज्यादा इमेज कैप्चर करता है। सभी इमेज अलग—अलग एक्सपोजर पर होते हैं। यही वजह है कि एचडीआर फीचर आॅन कर तस्वीर लेने में कैमरा थोड़ा समय लगाता है। एप्लि​केशन की मदद से कैमरा इन सभी तस्वीरों को मिलाकर एक कर देता है जिससे बेहतर तस्वीर ली जा सके। यह काम इतनी तेजी से होता है कि आपको कुछ पता नहीं चलता। आपको सिर्फ एक फोटो ही दिखाई देगा।
आप एक ही समय में बिना एचडीआर के और फिर एचडीआर फीचर आॅन कर तस्वीर लेंगे तो पाएंगे कि साधारण आंखों से आप जितना स्पष्ट नहीं देख पा रहे हैं कैमरा उससे कहीं ज्यादा अच्छी रोशनी के साथ तस्वीर ले रहा है।

कब करें एचडीआर का उपयोग

what is hdr and how to use it in smartphone
लैंडस्केप: जब आप आउटडोर में लैंडस्केप तस्वीर ले रहे हैं जहां आस्मान और धरती दोनों आ हरे हैं। ऐसे में अक्सर सूर्य की रोशनी की वजह से कहीं धूप और कहीं छांव आने लगती है और इस कारण तस्वीर दो भागों में बंटा हुआ लगता है। इस तरह की फोटोग्राफी में आप एचडीआर का उपयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से फोटोग्राफ में आसमान से लेकर धरती तक सभी चीजें बेहतर तरीके से प्रदर्शित होंगी।
कम रोशनी की स्थिति में: फोटोग्राफी के दौरान यदि आपको लग रहा है कि रोशनी कम है तो भी आप एचडीआर का उपयोग कर सकते हैं। यह फोरग्राउंड को बेहतर कर देगा​ और तस्वीर में चीजें स्पष्ट रूप से आएंगी।

कब न करें एचडीआर का उपयोग

what is hdr and how to use it in smartphone
1. मूविंग इमेज की स्थिति में: यदि सब्जेक्ट मूव हो रहा हो या हिल रहा हो तो एचडीआर का उपयोग न करें। इतना ही नहीं एचडीआर आॅन कर यदि फोटो ले रहे हैं तो कैमरा स्थिर होना भी जरूरी है।
2. हाई कॉन्ट्रास्ट: ईकॉन्ट्रास्ट की स्थिति में भी एचडीआर का उपयोग न करें तो बेहतर है।
3. अच्छी रोशनी की स्थिति में: यदि रोशनी की स्थिति बहुत अच्छी हो और स्क्रीन पर सभी चीजें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रही हैं तो भी एचडीआर के प्रयोग से बचें। साधारण मोड में ही आप बेहतर तस्वीर ले सकेंगे।
अधिक जानकारी के लिए ऊपर विडियो देखे
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: