loading...

IPL 2017 :47 दिन, 60 मैच, इस बार टूर्नामेंट में पहली बार देखने को मिलेगी ये चीजें # IPL 10

Image result for आईपीएल-10 के कप्तान
बुधवार को पिछले सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल-10 की शुरुआत हो जाएगी. बल्ले और गेंद के बीच 47 दिनों के इस रोमांचक संघर्ष में पूरे 60 मैच होंगे. इस दैरान कई ऐसी चीजें होंगी, जिन्हें आप पहली बार देखेंगे. आइए जानते हैं इस बार क्या-क्या नया होगा-
 1. महेंद्र सिंह धोनी एक खिलाड़ी के तौर मैदान पर होंगे, न कि कप्तान के रूप में. उन्होंने आईपीएल के लगातार 9 सीजन में कप्तानी की. इस बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने स्टीव स्मिथ को अपना कप्तान बनाया है.
Image result for आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी
2. अफगानिस्तान के खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में खेलते दिखेंगे. 18 वर्षीय राशिद खान के अलावा अनुभवी मो.नबी हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे.
 3.यूएई में आईपीएल ब्वॉय के नाम से सुर्खियों में आए चिराग सुरी गुजरात लॉयंस की तरफ से खलेंगे. वे यूएई के पहले खिलाड़ी होंगे, जिन पर आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दांव लगाया है.
 4. ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले सीजन में कप्तान रहे मुरली विजय की जगह उन्हें टीम की कमान सौंपी है.
 5.आईपीएल 2017 में पहली बार हेलमेट कैम का इस्तेमाल किया जाएगा. आईपीएल फैंस के लिए अब और बारीकी से मैच देखने का मौका मिलेगा. बिग बैश लीग में इसका प्रयोग किया जा चुका है.
 6. इस बार पिछली बार की तुलना में कई अंग्रेज खिलाड़ी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे. इनमें सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्सके अलावा टाइमल मिल्स, सैम बिलिंग्स, इयोन मॉर्गन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय शामिल हैं.
7. अनकैप्ड प्लैयर्स में इस बार टी. नटराजन, मो. सिराज और के. गौतम पर सारी निगाहें हैं. तमिलनाडु के नटराजन का परिवार सड़क किनारे दुकान लगाता है. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन पर 3 करोड़ रु. लगाए हैं, जो भारत के अनक्पैड प्लेयर्स में सबसे ज्यादा है. हैदराबाद के सिराज के पिता ऑटो चलाते हैं, सनराइजर्स ने सिराज को 2.6 करोड़ रु. में खरीदा है. कर्नाटक के युवा स्पिनर नटराजन पर मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रु. लगाए हैं.
8. आईपीएल-10 कई मायनों में अद्वितीय है. इसके आठ उद्घाटन समारोह अलग-अलग दिनों सभी 8 फ्रेंचाइजियों के ग्राउंड पर होंगे.
9. पहली बार आीपीएल के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राउडर्स नहीं खेल रहे होंगे. क्योंकि इस बार आरसीबी और हैदराबाद के बीच उद्घाटन मुकाबला होगा.

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: