आईपीएल बुधवार से शुरू होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरुआती हफ्तों के लिए बाहर हो गये हैं. श्रेयस अय्यर को चिकनपोक्स होने के कारण बाहर हो गये हैं.
श्रेयस अय्यर अभी मुंबई में ही हैं, और अपने घर पर आराम कर रहे हैं. जिसके कारण वह 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बंगलुरु और 11 अप्रैल को पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पायेंगे.
इससे पहले भी दिल्ली डेयरडेविल्स को कई झटके लग चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्विटंन डीकॉक , जेपी डुमिनी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. वहीं श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ भी कुछ समय के लिए आईपीएल से बाहर हुए हैं.
कोहली की जगह हुए थे टीम में शामिलहाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के बाद अय्यर को टीम में बुलाया गया था. इससे पहले भी अय्यर दिल्ली के लिए दो सीज़न खेल चुके हैं. 2015 के सीजन में वह 439 रनों के साथ दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. तो वहीं 2016 के सीजन उनके लिए अच्छा नहीं गया था, 6 पारियों में वह मात्र 30 रन ही बना पाये थे.
कई और खिलाड़ी भी चोट के चलते हैं बाहरआपको बता दें कि चोट के चलते इससे पहले भी कई खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. भारतीय स्पिनर अश्विन आईपीएल में नहीं खेलेंगे, तो वहीं कोहली, जडेजा, उमेश यादव भी शुरुआती मैच नहीं खेल पायेंगे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: