loading...

IPL 2017 :सबसे महंगे "बेन स्टोक्स" ने पुणे को दिलाई सबसे "बड़ी" टीम के खिलाफ रोमांचित जीत #IPL10

Image result for पुणे की टीम ने मुंबई की जीत
नई दिल्ली/मुंबई: बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट और गेंदबाज़ों के कमाल से पुणे की टीम ने मुंबई की जीत के सिलसिले को तोड़ते हुए 3 रनों से मैच अपने नाम किया. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में पुणे से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम मेहमान टीम की मजबूत गेंदबाज़ी के आगे पस्त हो गई. कप्तान रोहित शर्मा की 58 रनों की जुझारू पारी भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी.
161 रनों के मामूली से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत संभली हुई रही पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने मिलकर 35 रन जोड़े जिसके बाद स्टोक्स ने आकर बटलर(17 रन) का बड़ा और अहम विकेट झटककर मुंबई को पहला झटका दिया. इसके बाद मैदान पर उतरे मुंबई के इनफॉर्म बल्लेबाज़ नितिश राणा को पुणे के गेंदबाज़ों ने परेशान किया और वो 9 गेंदों का सामना कर महज़ 3 रन बनाकर क्रिस्चियन की गेंद पर आउट हो गए.
राणा के विकेट के बाद मैदान पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन दूसरे छोर पर विकेटों का सिलसिला जारी रहा. पार्थिव पटेल के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा जब पार्थिव(33 रन), वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद पहले कर्ण शर्मा(11 रन), फिर टीम के मिडिल ऑर्डर की जान कीरोन पोलार्ड(9 रन) भी सस्ते में आउट होकर वापस लौट गए.
इसके बाद अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या(13 रन) ने कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन अंतिम ओवरों में बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट की लाजवाब गेंदबाज़ी ने मुंबई के बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोके रखा और अपनी टीम को ज़रूरी जीत दिलाई.
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके भी लगाए.
पुणे के लिए आईपीएल सीज़न 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में महज़ 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनादकट ने भी 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा इमरान ताहिर, क्रिश्चियन और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले अजिंक्ये रहाणे और राहुल त्रिपाठी से मिली शानदार शुरूआत का फायदा उठाने में नाकामयाब रहते हुए पुणे की टीम ने मुंबई के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था. मुंबई ने टॉस जीतकर पुणे को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया लेकिन मुंबई का ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब अजिंक्ये रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने टीम को 76 रनों की मजबूत शुरूआत दे डाली.
इस मजबूत शुरूआत के बाद मुंबई के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे कर्ण शर्मा ने अजिंक्ये रहाणे (38 रन) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. रहाणे के विकेट के बाद अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे राहुल त्रिपाठी (45 रन), कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स को शुरूआत मिली लेकिन वो अपनी पारी का फायदा नहीं उठा पाए और पुणे की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही जिसका असर अंत में उनके स्कोर पर भी दिखा.
कप्तान स्टीव स्मिथ (17 रन) को बोल्ड कर हरभजन सिंह ने अपने टी-20 करियर का 200वां विकेट भी हासिल किया. स्मिथ के विकेट के बाद धोनी और स्टोक्स के बीच साझेदारी हुई लेकिन मिचेल जॉनसन की गेंद पर स्टोक्स बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए. इसके बाद टीम का जिम्मा एमएस धोनी और मनोज तिवारी पर था. लेकिन पिछले मैच में आतिशी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत देने वाले माही (7 रन) एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की में बुमराह का शिकार बन गए.
इसके बाद अंत में मनोज तिवारी की 13 गेंदों पर 22 रनों की पारी की मदद से पुणे ने 160 रन बनाए.
इस मुकाबले में हार के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल में लगातार 7 जीत का रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गई. इस सीज़न में मुंबई की टीम ने लगातार 6 जीत दर्ज की है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: