नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 6 जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायल जवानों को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है. केंद्र सरकार हमले के बाद से बेहद सक्रिय नजर आ रही है. कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर छत्तीसगढ़ जाएंगे.
हमले के बाद सात जवान लापताजानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के कंपनी कंमाडर समेत सात जवान लापता है. इसके बाद से आशंका जतायी जा रही है कि कहीं नक्सलियों ने जवानों का अगवा तो नहीं कर लिया है.
यह भी पढ़े -IPL 2017 :सबसे महंगे "बेन स्टोक्स" ने पुणे को दिलाई सबसे "बड़ी" टीम के खिलाफ रोमांचित जीत #IPL10
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुकमा हमले पर ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री ने लिखा, “छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ हमला कायरतापूर्ण और खेदजनक है. हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. हमें अपने जवानों पर गर्व है, शहीदों के परिवार के प्रति संवेदनाएं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुकमा हमले पर ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री ने लिखा, “छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ हमला कायरतापूर्ण और खेदजनक है. हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. हमें अपने जवानों पर गर्व है, शहीदों के परिवार के प्रति संवेदनाएं.”
यह भी पढ़े -IPL 2017 :इशांत के बाद अब इरफान को भी मिला खरीददार, गुजरात लायंस के लिए दिखाये अपना दम #IPL10
राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर जतायी संवेदना
सुकमा हमले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ”सुकमा के नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के प्रति मेरी संवेदना है.”
सुकमा हमले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ”सुकमा के नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के प्रति मेरी संवेदना है.”
घात लगाकर किया गया हमला
सभी जवान सीआरपीएफ 74 बटालियन के थे. हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिंग के लिए सड़क के रास्ते से जा रहे थे. नक्सलियों ने इसी दौरान घात लगाकर जवानों पर हमला किया. नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए.
सभी जवान सीआरपीएफ 74 बटालियन के थे. हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिंग के लिए सड़क के रास्ते से जा रहे थे. नक्सलियों ने इसी दौरान घात लगाकर जवानों पर हमला किया. नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए.
राज्य और केंद्र में बुलाई गई आपात बैठक
इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने एक आपातकालीन बैठक बुलायी. इसके साथ ही केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी हमले पर उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलायी.
इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने एक आपातकालीन बैठक बुलायी. इसके साथ ही केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी हमले पर उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलायी.
एंटी नेशनल पॉलिसी को रिव्यू करेगी सरकार
गृह मंत्रालय में हुई मीटिंग के बाद मिली जानकारी के मुताबिक अभी कुछ जवानों को लेकर सूचना नहीं मिल पायी है. हमले की कोई खुफिया जानकारी नहीं थी. सरकार एंटी नेशनल पॉलिसी को नए सिरे से रिव्यू करेगी. इस हमले के बाद सरकार नक्सलवाद के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक रणनीति अपनाएगी.
गृह मंत्रालय में हुई मीटिंग के बाद मिली जानकारी के मुताबिक अभी कुछ जवानों को लेकर सूचना नहीं मिल पायी है. हमले की कोई खुफिया जानकारी नहीं थी. सरकार एंटी नेशनल पॉलिसी को नए सिरे से रिव्यू करेगी. इस हमले के बाद सरकार नक्सलवाद के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक रणनीति अपनाएगी.
जहां हमला हुआ वो ‘नक्सलियों की राजधानी”
नक्सलियों का यह हमला चिंतागुफा इलाके में हुआ है. यह इलाका बेहद घने जंगल वाला इलाका है. इस इलाके को नक्सलियों की राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है.
नक्सलियों का यह हमला चिंतागुफा इलाके में हुआ है. यह इलाका बेहद घने जंगल वाला इलाका है. इस इलाके को नक्सलियों की राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है.
पिछले साल भी हुआ था हमला
आपको बता दें 11 मार्च 2017 को भी इसी इलाके में नक्सलियों के इलाके में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. इसके पहले 10 मार्च को नक्सलियों ने सुकमा में मुखबिर होने के संदेह में एक सरपंच की हत्या कर दी थी.
आपको बता दें 11 मार्च 2017 को भी इसी इलाके में नक्सलियों के इलाके में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. इसके पहले 10 मार्च को नक्सलियों ने सुकमा में मुखबिर होने के संदेह में एक सरपंच की हत्या कर दी थी.
सुकमा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के नाम
-इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह
-एसआई के के दास
-एएसआई संजय कुमार
-एएसआई रामेश्वर लाल
-एएसआई नरेश कुमार
-हेड कॉन्सटेबल सुरेंद्र कुमार
-हेड कॉन्सटेबल बन्ना राम
-हेड कॉन्सटेबल एल पी सिंह
-हेड कॉन्सटेबल नरेश यादव
-हेड कॉन्सटेबल पद्मनाभन
-कॉन्सटेबल सौरभ कुमार
-कॉन्सटेबल अभय मिश्रा
-कॉन्सटेबल बनमाली राम
-कॉन्सटेबल एन पी सोनकर
-कॉन्सटेबल के के पांडे
-कॉन्सटेबल विनय चंद्र बर्मन
-कॉन्सटेबल पी अलागुपांडी
-कॉन्सटेबल अभय कुमार
-कॉन्सटेबल एन सेंथिल कुमार
-कॉन्सटेबल एन थिरुमुरगन
-कॉन्सटेबल रंजीत कुमार
-कॉन्सटेबल आशीष सिंह
-कॉन्सटेबल मनोज कुमार
-कॉन्सटेबल अनूप करमाकर
-हेड कॉन्सटेबल राम मेहर (रायपुर में)
-एसआई के के दास
-एएसआई संजय कुमार
-एएसआई रामेश्वर लाल
-एएसआई नरेश कुमार
-हेड कॉन्सटेबल सुरेंद्र कुमार
-हेड कॉन्सटेबल बन्ना राम
-हेड कॉन्सटेबल एल पी सिंह
-हेड कॉन्सटेबल नरेश यादव
-हेड कॉन्सटेबल पद्मनाभन
-कॉन्सटेबल सौरभ कुमार
-कॉन्सटेबल अभय मिश्रा
-कॉन्सटेबल बनमाली राम
-कॉन्सटेबल एन पी सोनकर
-कॉन्सटेबल के के पांडे
-कॉन्सटेबल विनय चंद्र बर्मन
-कॉन्सटेबल पी अलागुपांडी
-कॉन्सटेबल अभय कुमार
-कॉन्सटेबल एन सेंथिल कुमार
-कॉन्सटेबल एन थिरुमुरगन
-कॉन्सटेबल रंजीत कुमार
-कॉन्सटेबल आशीष सिंह
-कॉन्सटेबल मनोज कुमार
-कॉन्सटेबल अनूप करमाकर
-हेड कॉन्सटेबल राम मेहर (रायपुर में)
नक्सली हमले में घायल जवानों के नाम
-एएसआई आरपी हेमब्रम
-कॉन्सटेबल स्वरूप कुमार
-कॉन्सटेबल मोहिंदर सिंह
-कॉन्सटेबल जीतेंद्र कुमार
-कॉन्सटेबल शेर मोहम्मद
-कॉन्सटेबल लाटू ओरान
-कॉन्सटेबल स्वरूप कुमार
-कॉन्सटेबल मोहिंदर सिंह
-कॉन्सटेबल जीतेंद्र कुमार
-कॉन्सटेबल शेर मोहम्मद
-कॉन्सटेबल लाटू ओरान
0 comments: