loading...

IPL 2017 : विराट ने इस युवा बल्लेबाज़ को चिढ़ाया तो मिला करारा जवाब #IPL10

Image result for आरसीबी के कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली: गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मंगलवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने गुजरात को 21 रनों से हराया था. मैच के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली गुजरात टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को गुस्से में गाली देते हुए नजर आए थे.
दरअसल, जब मैच काफी रोमांचक हो चला था और मुकाबला अपने आखिरी दौर में था, तब 19वें ओवर में श्रीनाथ अरविंद ने ईशान को बाउंसर गेंद डाली जिसे ईशान नहीं खेल पाए. इसके बाद विराट कोहली ईशान को भड़काने के लिए गाली देते नजर आए, लेकिन ये युवा बल्लेबाज बिल्कुल अपना लय नहीं खोया और न ही भड़का, बल्कि अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से विराट कोहली को करारा जबाव दिया. ईशान किशन ने अरविंद की अगली गेंद पर करारा शॉट जड़ा और गेंद को 6 रनों के लिए सीमा रेखा से पार कर दिया.
विराट कोहली टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं. ऐसे में एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर इस तरह के व्यवहार की उसने उम्मीद नहीं की जा सकती.
इस मैच में ईशान ने 16 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल हैं.
ईशान की इस विस्फोटक पारी से गुजरात की टीम मैच में वापसी करती नजर आ रही थी, लेकिन ईशान को दूसरे छोड़ से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: