loading...

IPL 2017 :LBW पर डीआरएस की मांग करने पर धोनी को मैच रेफरी की फटकार #IPL10

Image result for धोनी ने आईपीएल में मांगा रिव्यू
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 10 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गुरुवार को खेले गये पुणे और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में एलबीडब्लयू की अपील पर डीआरएस की मांग का इशारा करने के लिए फटकार लगाई गई है. मैच रैफरी ने आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के लिए यह फटकार लगाई गई है.
महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर लेवल 1 (आर्टिकल 2.1.1) के तहत कार्रवाई की गई है, जो कि खेल भावना के खिलाफ है. हालांकि अभी धोनी पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है.
क्या था मामला
जब महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग कर रहे थे, मुंबई की पारी के 15वें ओवर के दौरान जब किरोन पोलार्ड के खिलाफ LBW की अपील हुई तो अंपायर ने नकार दिया. जिसके बाद धोनी ने अंपायर से रिव्यू मांगा, और सभी यह देख कर चौंक और हंस पड़े.
IPL में नहीं है DRS
आपको बता दें कि धोनी ना तो टीम के कप्तान हैं, और IPL में रिव्यू सिस्टम डीआरएस लागू भी नहीं है. रिव्यू सिस्टम सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैचों में लागू होता है.
आउट थे पोलार्ड
धोनी को पूरा यकीन था कि पोलार्ड आउट हैं, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. बाद में जब टीवी रिप्ले देखा गया था, तो पोलार्ड आउट ही थे. मतलब अगर डीआरएस होता तो धोनी का फैसला सही होता.
पीटरसन की बोलती बंद
इससे पहले फील्डिंग के दौरान ही धोनी ने कमेंटेटर केविन पीटरसन की बोलती बंद कर दी. दरअसल, कमेंट्री के दौरान पीटरसन मनोज तिवारी से बात कर रहे थे, तो उन्होंने उनके पास खड़े धोनी से यह कहने को कहा कि पीटरसन उनसे बढ़िया गोल्फर हैं. तो धोनी ने उन्हें जवाब दिया कि तो क्या हुआ, वह फिर भी मेरा पहला टेस्ट विकेट है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: