loading...

भारत में लॉन्च हुआ फुल विजन डिस्प्ले और दो रियर कैमरों के साथ LG G6,कीमत 9,990 रुपये

Image result for LG G6
LG ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 लॉन्च कर दिया है. पहले सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप Infinity Diplay के साथ लॉन्च किया और अब एलजी ने अपने फ्लैगशिप LG G6 को फुल विजन डिस्प्ले के साथ पेश किया है. इसकी कीमत 51,990 रुपये है. इसे सिर्फ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
LG G6 की बिक्री 25 अप्रैल से शुरू होगी. इसके साथ कंपनी Tone Active+ वायरलेस चार्जिंग 50 फीसदी डिस्काउंट पर दे रही है जिसकी कीमत 9,990 रुपये है.
5.7 इंच क्वॉड एचडी फुल विजन डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसका डिस्प्ले अनुपात ज्यादा है. यानी इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी लेगेगी पर स्मार्टफोन छोटा लगेगा.
एलजी ने ग्लोबल लॉन्च के दौरान ही बताया था कि यह एक हाथ में आसानी से फिट हो जाता है. इसका डिजाइन मेटल ग्लास है और यहां ब्लैक, प्लैटिनम और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
इसका कैमरा भी खास है, क्योंकि इसमें iPhone 7 Plus की तरह ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. गौरतलब है कि इससे 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. कंपनी ने इसमें बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी विजन टेक्नॉलॉजी यूज किया है.
हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Snapdragon 821 प्रोसेसर दिया गया है . इसमें 4GB रैम के साथ 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया भी जा सकता है. फिंगरप्रिंट स्कैनर पीछे दिया गया है और इसकी बैटरी 3,300mAh की है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. साउंडे के लिए इसमें Hi-FI DAC भी दिया गया है.
इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगट बेस्ड LG UX 5 सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसे खासतौर पर 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यू के लिए डिजाइन किया गया है.

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe