नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दो सालों में जितना काम किया है उतना दूसरी सरकारों ने 20 साल में नहीं किया होगा. केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी सरकार के दो साल के कामकाज की तुलना में बीजेपी की राज्य सरकारों के काम के मुद्दे पर अमित शाह उनसे बहस कर लें.
केजरीवाल ने एक बड़ा दावा किया कि अगर नगर निगम चुनाव में बीजेपी या कांग्रेस की सरकार बन गई तो केंद्र सरकार बिजली और पानी दिल्ली सरकार से लेकर नगर निगम को सौंप देगी और बिजली-पानी के रेट बढ़ जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि ये बात उन्हें एक बीजेपी नेता ने बताई, क्योंकि 1998 से पहले बिजली और पानी नगर निगम के अंदर आते थे.
पूर्वी दिल्ली के पूर्वांचल बहुल इलाके बुराड़ी की सभा में केजरीवाल ने जम कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बिजली सब्सिडी के बाद दिल्ली के बिजली बिल की तुलना बीजेपी शाषित गुजरात, मुम्बई और कांग्रेस शाषित बंगलुरु के बिजली बिल से करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह दिल्ली की तरह अपने राज्यों में बिजली सस्ती करके दिखाएं.
केजरीवाल ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार खत्म करके उन्होंने पैसे बचाए जिस वजह से मुफ्त पानी देने से लेकर स्कूलों में सुधार हो रहा और लोगों का मुफ्त इलाज दवा, जाँच की सुविधा सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक में दी जा रही है.
केजरीवाल ने अपने एलान को दुहराते हुए कहा कि नगर निगम में आप की सरकार बनी तो वो लोगों का हॉउस टैक्स खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि एक साल में ना सिर्फ दिल्ली को साफ सुथरा बना कर दिखाएंगे बल्कि MCD को मुनाफे में भी ला देंगे.
केजरीवाल ने कहा कि विरोधी मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं लड़ता बहुत हूँ. उन्होंने कहा कि मैं लोगों के लिए लड़ता हूँ. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अंदाज में लोगों से पूछा कि “मैं लड़ूँ या ना लड़ूँ”? लोगों ने जवाब दिया “लड़ो”. हालाँकि भाषण में एक बार भी केजरीवाल ने मोदी का नाम नहीं लिया. बीच में मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने जरूर कहा कि 2 सालों में वो केवल एक बार विदेश गए हैं.
0 comments: