loading...

MCD चुनाव :अन्ना की केजरीवाल को फटकार !शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर बोले -मेरे सारे सपना तोड़ दिये...


नई दिल्ली:  अन्ना हजारे के शिष्य बनकर अरविंद केजरीवाल राजनीति में उतरे और देखते देखते दिल्ली में सत्ता के शीर्ष पर पहुंच गये, लेकिन अब अन्ना हजारे ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने उनके विश्वास को तोड़कर रख दिया. मामला शुंगलू कमेटी से जुड़ा है, जिसकी रिपोर्ट को लेकर दिल्ली की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है.
अन्ना हजारे ने कहा, ‘मैंने जब शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट को देखा पढ़ा तो मुझे बड़ा दुख हुआ. मैंने बड़ी आशा की थी. एक उम्मीद रखी थी कि ऐसा एक नवयुवक, लिखा पढ़ा नवयुवक कुछ अच्छा काम करता है, अच्छी बात है, लेकिन इस शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट से मेरा सपना टुट गया है. केजरीवाल ने मेरी सारी उम्मीदें तोड़ दी’’
जिस शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को लेकर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाई है, उसी कमेटी की रिपोर्ट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को जेल भेजने की साजिश रच रही है.
गौरतलब है कि शुंगलू कमेटी की जो रिपोर्ट मीडिया में आयी है, उसके मुताबिक सबसे ज्यादा गड़बड़ी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में मिली है, जिसके मंत्री सतेंद्र जैन हैं.
  • कमेटी की रिपोर्ट में सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन की दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रॉजेक्ट में मिशन डायरेक्टर सलाहकार पद पर नियुक्ति को सवाल उठाए गये हैं.
  • अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल को स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी बनाये जाने को भी गलत बताया गया है.
शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में इस तरह के और भी कई संगीन आरोप केजरीवाल सरकार पर लगाये गये हैं, जिसके बाद कल ही केजरीवाल ने बड़े दिनों बाद अपने गुरू अन्ना हजारे को याद किया.
अन्ना हजारे की ये फटकार केजरीवाल के लिए किसी सदमे से कम नहीं है, क्योंकि आम आदमी की बीच उनकी पहचान अन्ना हजारे के शिष्य के तौर पर ही थी.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: