
नई दिल्ली ( 25 अप्रैल ): बाहुबली 2' का रिलीज को तैयार है। इस शुक्रवार सिनेमाघरों पर पूरी तरह से छा जाने को तैयार यह फिल्म पहले ही रिकाॅर्ड तोड़ने को तैयार है। इस फिल्म में न केवल हमें शानदार और हैरतअंगेज विज़ुअल देखने को मिलेंगे, बल्कि शायद हमें हमारे उस सवाल का जवाब भी मिल जाए, जो अब तक हममें से लगभग हर कोई पूछता आया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? यह फिल्म भारत भर में 8000 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़े -एमसीडी चुनाव नतीजे :भगवंत मान ने केजरीवाल को लताड़ा ,बोला -हार के लिए EVM को दोष देना गलत...
एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक इंडियन सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ होगी। 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज और अब इस खबर के बाद तो यह यकीनन कहा जा सकता है कि फिल्म अभी से ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 'बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो वे देश भर में लगभग 5000 स्क्रीन पर रिलीज़ होती हैं। साउथ इंडिया की 3000 स्क्रीन पर केवल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्में ही दिखाई जाती हैं।
यह भी पढ़े -एमसीडी चुनाव नतीजे : बीजेपी ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर- 'मां तुझे सलाम, सुकमा शरीदों को समर्पित...
0 comments: