loading...

गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन : PM मोदी बोले -15 साल बाद नई हेल्थ पॉलिसी लेकर आई सरकार

Image result for गुजरात दौरे पर पीएम मोदी
पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. आज के उनके कार्यक्रम का आगाज सूरत में पाटीदार आरोग्य ट्रस्ट के सुपर स्पेशिलिटी किरण अस्पताल के उद्घाटन से हुआ है.
लाइव अपड्टेस:
-नेता नहीं, जनशक्ति के भरोसे चलता है हमारा देश: मोदी
-हमारी सरकार ने स्टेंट के दाम कर करवाए: मोदी
-स्वच्छता अभियान आरोग्य सेवाओं से जुड़ा: मोदी
-जेनेरिक दवाओं का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कानून बनाएगी सरकार: मोदी
-हमने 700 दवाइयों के दाम तय किए: मोदी
-हमने गरीबों को सस्ती दवा पर काम किया है: मोदी 
-अटलजी की सरकार के बाद पहली बार स्वास्थ्य नीति लेकर आए: मोदी
-हर किसी को आरोग्य सेवा का लाभ मिलना चाहिए: मोदी
-मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए इलाज का खर्च उठाना मुश्किल: मोदी
-अधिकार भाव से लोगों के बीच काम किया: मोदी
-पैसों पर पसीने के अभिषेक से बना है किरण अस्पताल: मोदी
-दानशीलता खेडू परिवारों का गुण: मोदी
-पद नहीं, प्यार से बड़ा होता है इंसान: मोदी 
-सूरत के लोगों से पीएम बनने के बाद भी मिला अपनापन: मोदी  
-पीएम मोदी कर रहे जनसभा को संबोधित 
-मुख्यमंत्री विजय रुपानी कर रहे हैं जनसभा को संबोधित 
-पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी स्टेज पर मौजूद हैं 
-जनसभा को संबोधित कर रहे हैं उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल 
-आरक्षण आंदोलन के बाद पहली बार सूरत के पाटीदारों से मुखातिब हैं मोदी 
-कुछ देर में पाटीदारों की जनसभा को संबोधित करेंगे मोदी.
-गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं
-मोदी के मुख्यमंत्री काल में रखी गई थी किरण अस्पताल की नींव, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल
-मोदी ने अस्पताल की विजिटर बुक में लिखा संदेश
-मोदी ने अस्पताल के स्टाफ के साथ तस्वीरें खिंचवाईं 
-अस्पताल में सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं मोदी
-पीएम मोदी ने किया किरण अस्पताल का उद्घाटन
क्या है आज का शेड्यूल?
-सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर सूरत में ही 2 हीरा यूनिट का उद्घाटन करेंगे.
-सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सूरत से व्यारा के लिए प्रस्थान करेंगे.
-सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर व्यारा में सुमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
-दोपहर 12 बजे सुमूल डेयरी में ही प्रधानमंत्री की महिलाओं के साथ जनसभा होगी.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: