loading...

अभी -अभी :PM मोदी के लालबत्ती हटाने के फैसले से "गदगद" हुए CM योगी ,ट्वीट कर भारतीय जनता को बताया "वीआईपी"

Image result for लालबत्ती हटाने पर CM योगी हैं 'गदगद'
नई दिल्ली/लखनऊ : केंद्र सरकार ने लालबत्ती हटाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने साफ कर दिया था कि कोई भी इसका अपवाद नहीं होगा. इसके बाद से इस फैसले का स्वागत व्यापक तौर पर किया जा रहा है. साथ ही कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस फैसले के खासे गदगद हैं.
 Follow
Yogi Adityanath  @myogiadityanath
लालबत्ती हटाने के केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का हम स्वागत करते हैं।हर भारतीय VIP हैं। लक्ष्य अंत्योदय प्रण अंत्योदय पथ अंत्योदय।
यह भी पढ़े -अभी -अभी : लंदन में रची जा रही है PM मोदी और CM योगी आतंकी हमले की साजिश ,सुरक्षा एजेंसिया हुई अलर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने हर भारतीय को वीआईपी का तमगा दे दिया है. सीएम ने ट्वीट किया है कि ‘लालबत्ती हटाने के केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का हम स्वागत करते हैं. हर भारतीय VIP है. लक्ष्य अंत्योदय प्रण अंत्योदय पथ अंत्योदय.’
 Follow
Narendra Modi  @narendramodi
Every Indian is special. Every Indian is a VIP. https://twitter.com/Atmanand6519/status/854685747139432449 
आदित्यनाथ ने ‘सादगी’ का संदेश अपने मंत्रियों और अधिकारियों को दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक ट्वीट के जवाब में हर भारतीय को वीआईपी बताया था. गौरतलब है कि सीएम बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ ने ‘सादगी’ का संदेश अपने मंत्रियों और अधिकारियों को दिया है. मंत्रियों को साफ तौर पर कहा गया है कि वे अपनी धौंस का इस्तेमाल नहीं करें बल्कि जनता की सेवा के लिए उपस्थित रहें.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: