नई दिल्ली (2 मई): अगर आप ज्यादा इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कॉम्युनिकेशंस (R-Com) भी नए प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है।
टेलीकॉम सेक्टर की जानकारी रखने वाली वेबसाइट टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 148 रुपए के पहले रिचार्ज पर 70GB डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की होगी, यानी 70 दिन तक रोजाना यूजर्स को 1GB डेटा मिलेगा।
कंपनी ने 6 और प्लान भी पेश किए हैं। इनमें 54 और 61 रुपए के प्लान शामिल हैं। 54 रुपए में 28 दिनों तक हर 1GB 4G डेटा दिया जाएगा। इसमे रिलायंस से रिलायंस कॉलिंग 10 पैसे प्रति मिनट है जबकि एसटीडी कॉलिंग 25 पैसे प्रति मिनट है। हालांकि 61 रुपए वाले प्लान के साथ भी 1GB हर दिन डेटा मिलेगा, लेकिन कॉलिंग टैरिफ में बदलाव किया गया है।
गौरतलब है कि ये सभी रिचार्ज FRC हैं, यानी सिम लेने पर पहली बार रिचार्ज करने से ही आपको इन ऑफर्स का लाभ मिलेगा। इसके अलावा ये ऑफर्स फिलहाल के लिए सिर्फ आंन्ध्र प्रेदश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही हैं।
0 comments: