
नई दिल्ली - : अयोध्या में राम मंदिर का मामला अदालत में है। लेकिन अयोध्या में राम मंदिर को राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता समय-समय पर बयान देते रहते हैं। अब अयोध्या में राम मंदिर को बनाने को लेकर समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है।
@ सपा नेता बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। बुक्कुल नवाब रविवार को राजधानी में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा मिलेगा तो वह उसमें से 15 करोड़ रुपये अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे। नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का भी समर्थन किया।
यह भी पढ़े -माइकल क्लार्क ने की भविष्यवाणी : कहा - इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल...
@ नवाब ने कहा, 'भगवान राम का मंदिर हर हाल में अयोध्या में बनना चाहिए। भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे, ऐसे में उनका मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। वह पहले ही कह चुके हैं भगवान राम का मंदिर बनने के बाद वह उनका मुकुट पहनाएंगे। साथ ही 10 लाख रुपये भी देंगे। यह 10 लाख रुपये और मुकुट 15 करोड़ रुपये से अलग होगा।'
यह भी पढ़े -सेना प्रमुख रावत का बड़ा बयान :बोले -लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के कातिलों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी सेना...
@ बुक्कल ने बताया, 'अभी उन्हें सरकार से करीब 30 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना है। इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट बनाने में किया है। लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है। जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलता है वह इस रकम में से 50 प्रतिशत रकम राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे।'
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: