loading...

खुशखबरी :यहां मिल रहा है सिर्फ 290 रुपये में सैमसंग गैलेक्सी J3 ...

Image result for सैमसंग गैलेक्सी J3

नई दिल्ली - अगर आपको 7,990 रुपये का स्मार्टफोन महज 290 रुपये में मिले तो आप क्या कहेंगे। दरअसल पिछले दिनों सैमसंग ने गैलेक्सी J3 pro लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से महज 290 रुपये में खरीद सकते हैं।
# इसके लिए एक शर्त है। यह फोन एक्सचेंज ऑफर के तहत 290 रुपये में आपका हो सकता है। J3 पर 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अगर आप अपना पुराना फोन देकर सैमसंग गैलेक्सी J3 pro लेते हैं तो इस पर आपको 7,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

# यह डिस्काउंट हर फोन के लिए अलग है। किस फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत कितने रुपये में लिया जा रहा है फ्लिपकार्ट पर इसकी लिस्ट दी गई है। वहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर 200 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। अगर एक्सचेंज ऑफर और क्रेडिट कार्ड के ऑफर को मिला लिया जाए तो यह 7,700 रुपये हो जाता है। यानी कुल मिलाकर आप 290 रुपये में ये फौन खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग J3 pro की कीमत 7,990 रुपये है।
 यह भी पढ़े ➩ इस तरह से बनाएं शारीरिक संबंध - महिला साथी नही होगी प्रेग्नेंट
➩ जानिए :शादी के समय लड़के के मन में आते है क्या -क्या सवाल...
➩ अगर शादी के दिन ही आ जाएँ पीरियड्स तो चिंता न करें - अपनाएं ये उपाय...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: