# चीन में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 'दंगल' 1500 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है, भारतीय सिनेमा में 'बाहुबली 2' इस आंकड़े को कमाने वाली पहली फिल्म है.
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'फिल्म ने अब तक 731.36 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से 'दंगल' की वर्ल्डवाइड कमाई 1,501.64 करोड़ रुपये हो गई है.
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# 'बाहुबली 2' के अबतक आए वर्ल्डवाइड आंकड़े से 'दंगल' महज 37 करोड़ रुपये पीछे है. जिस तरह से चीन में 'दंगल' ने रफ्तार पकड़ी है उससे तो फिलहाल ऐसा लग रहा है कि 'दंगल' वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में जल्द ही 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ सकती है.
# चीन में आज के अंतिम आंकड़े के बाद यह तय माना जा रहा है कि 'दंगल' 1,500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. वर्ल्डवाइड 1,500 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली 'दंगल' दूसरी फिल्म होगी. 'बाहुबली' 2 ने हाल ही में 1,500 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार किया है.
# आपको बता दें कि चीन में नए नाम से रिलीज किया गया है. वहां इसे 'शुओई जियाओ बाबा' नाम मिला है जिसका हिंदी में मतलब है 'आओ बाबा कुश्ती लड़ें'. चीन में 7000 स्क्रीन्स इसे हासिल हुईं.
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# चीन में रिलीज होने वाली आमिर की पहली फिल्म थी '3 इडियट्स' जिसने वहां बॉलीवुड फिल्मों का मार्केट खोला और ताबड़तोड़ कमाई. फिल्म ने वहां 2.25 मिलियन यानि कि लगभग 15 करोड़ की कमाई की थी.
# इसके बाद आई 'धूम 3' जो चीन में कमाने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी. फिल्म ने '3 इडियट्स' से 40 प्रतिशत ज्यादा कमाया और 3.15 मिलियन की कमाई की.
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: