नई दिल्ली(9 मई): आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स के लिए यह सीजन खास रहा है। स्टोक्स अपनी टीम पुणे के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, उनके पापा ने उन्हें एक बहुत प्यारा सरप्राइज दिया।
@ स्टोक्स अपने बिजी शिड्यूल के कारण 2 साल से पिता से नहीं मिले थे। ऐसे वक्त में उनके पापा ही समय निकाल कर भारत आए और बार में उनके सामने आकर
चौंका दिया।
@ इस खूबसूरत लम्हे की तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। स्टोक्स ने यह भी लिखा, 'लगभग 2 साल से अपने डैड से नहीं मिला था। अचानक मुंबई के होटल में वह दिख गए। उनके साथ मेरे अंकल और छोटा भाई भी था। पता नहीं इस अनुभव को कैसे बयान करूं?' स्टोक्स के माता-पिता न्यू जीलैंड में रहते हैं, जबकि वह इंग्लैंड की टीम की तरफ से खेलते हैं।
0 comments: