![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjdzQbcQ02EzZL4POy77SM52KlaqtbT52q9jZeFy0bL9R9o5E4nK-G7p3GNd4wM9KLcsJcSdNq1hAZoudqlUZuZHUgMrqAsoZy_FH8OZ7HMxsNx-_Lve2Yr5-k8ap7umF3KX0zuE80fsBo/s640/1.jpeg)
नई दिल्ली - भारत अपने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को औकात दिखाने की तैयारी कर चुका है। एक बार फिर 443 दिनों के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
@ आईपीएल के खत्म होने के बाद अब क्रिकेट फैन्स को ये सबसे बड़ी जंग एक जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही चैम्पयिंस ट्रॉफी में देखने मिलेगी। यहां भारत का मुकाबला 4 जून को पाकिसतन से होगा।
@ दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 19 मार्च 2016 को टी-20 वर्ल्डकप में हुआ था। धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को इस रोमांचक मैच में 6 विकेट से हरा दिया था। बारिश से प्रभावित इस 18 ओवर के मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 15.5 ओवर में ही ये मैच जीत लिया था।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
@ विराट कोहली 37 बॉल 55 रन की नॉटआउट इनिंग खेलकर मैन ऑफ द मैच रहे थे। इस जीत के साथ भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सारे वर्ल्डकप मैचों में लगातार 11 मैच जीतने का रिकॉर्ड बन गया जबकि पाकिस्तान के हाथ एक भी जीत नहीं लगी।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: