
@ यूपी में नकल कराने वाले गिरोह के पौ बारह है. प्रशासन की सुस्ती की वजह से सिर्फ 200 रुपये में ये नकल कराने वाला गिरोह लोगों को परीक्षा में नकल कराता है. इसका खुलासा किया मेल टुडे न्यूज पेपर ने किया है. इस रिपोर्ट में साफ बताया गया है कि यूपी में परीक्षा में नकल करने की छूट की कीमत महज 200 रुपये है.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ मेल टुडे के पास नकल वीडियो है, जिसमें मोबाइल फोन से ली गई तस्वीर ने यूपी की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की एक बार फिर पोल खोल दी. यहां नकलबाजों को परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल करने की गारंटी है. यहां सवालों के मनचाहे जवाब छापने की खुली छूट है. बस जेब ढीली कीजिए और फिर लीजिए नकल का मजा.
@ रिपोर्ट के मुताबिक, नकल करने के लिए हर शख्स को 200 रुपए देने पड़ते हैं. एक शख्स सभी छात्रों से पैसे लेता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह नीली कमीज पहना एक शख्स, जिस पर नकल रोकने की जिम्मेदारी है. इसने अपने ईमान का सौदा कर लिया. परीक्षा देने वाला हर शख्स उसकी मुट्ठी गर्म कर रहा है.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ इस शख्स को एक बार पैसे दे दिए तो फिर कोई रोकने और पूछने वाला नहीं. यह वीडियो इसी महीने की 10 तारीख को बनाई गई. हमारे सहयोगी संस्थान मेल टुडे ने इस गोरखधंधे का खुलासा किया है. नकल की ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के स्वामी सहजनंदा पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज में बीए की परीक्षा के दौरान ली गई थी.
@ इसे परीक्षा केंद्र कहने की जगह नकल की दुकान कहना ज्यादा बेहतर होगा. छात्रों से घूस लेते दिख रहा शख्स कॉलेज का चपरासी है. मेल टुडे ने चपरासी का पता लगाने की कोशिश की, पर वो फरार बताया गया. कॉलेज प्रशासन ने भी मेल टूडे के सवालों का जवाब नहीं दिया. कॉलेज ने तीन सदस्यीय समिति को जांच का जिम्मा सौंपा है.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: