loading...

4 जून को होगा भारत व पाकिस्तान के बीच "युद्ध"...

Image result for भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान
नई दिल्ली (8 मई): चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ है। आईसीसी को टीम लिस्ट भेजने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी, लेकिन आईसीसी से राजस्व विवाद के कारण बीसीसीआई ने भारतीय टीम का तय समय पर ऐलान नहीं किया।
यह भी पढ़े -कैटरीना कैफ से फैन ने कर ली ऐसी डिमांड की पड़ गया थप्पड़...

# रविवार को बीसीसीआई एसजीएम में फैसला किया गया कि भारत आईसीसी से फिलहाल कोई लीगल बहस में नहीं पड़ेगा और टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट 2017 में 1 जून से 18 जून के बीच खेला जाएगा।

भारत के मैच:
# जून 4 (रविवार) - भारत Vs पाकिस्तान (एजबेस्टन)
# जून 8 (गुरुवार) - भारत Vs श्रीलंका (दि ओवल)
# जून 11 (रविवार) - भारत Vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल)  


यह भी पढ़े -बड़ी खबर :सीएस कर्नन को हुई 6 महीने कैद की सजा...
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: