नई दिल्ली - भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑटोमेटिक स्कूटर है होंडा एक्टिवा। अगर आप होंडा एक्टिवा खरीदने से इसलिए दूर भाग रहे क्योंकि आपकी जेब पर यह भारी पड़ रहा है। इसे खरीदना रोजाना की सब्जी या दूध खरीदने से भी ज्यादा आसान है। अगर आपको भरोसा नहीं हो रहा है तो आइए आपको बताते हैं कि महज 89 रुपये में आप देश के सबसे लोकप्रिय स्कूटर के मालिक बन सकते हैं। ये खबर भ्रम फैलाने के लिए नहीं बल्कि एक तरीका है जो आपको बचत की भी सीख देती है।
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# होंडा एक्टिवा 4 जी की कीमत दिल्ली में ऑनरोड 55 हजार 394 रुपये है। बैंक पर इस पर 18 फीसदी की दर से फाइनेंस कर देते हैं। इस लिहाज से अगर ब्याज छोड़ दें तो आपकी ईएमआई हर महीने आती है 2698 रुपये। अगर इस अमाउंट को आप 30 से भाग दे दें तो जो नंबर आता है वह है 89 रुपये का। इतना रुपया तो आप रोजाना यूं ही फिजूल में खर्च कर देते हैं।
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# यदि ऐसे में आसानी से आपको स्कूटर खरीदना है तो एक गुल्लक बनाएं और उसमें रोजाना इतने रुपये जमा करते रहें। इस तरह से अगर होंडा एक्टिवा 4जी खरीदेंगे तो 19 महीने बाद आप इस स्कूटर के लिए 62 हजार 341 रुपये चुकाएंगे। लेकिन एक साथ सिर पर बोझ डालने से अच्छा है बिना टेंशन लिए इस तरह से स्कूटर खरीदें।
यह भी पढ़े --
-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: