loading...

क्या है Bhangarh Fort की असली कहानी | आखिर क्यों है यहाँ पर भूतों का निवास

वैसे तो कहने को बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां यह माना जाता है कि यहां आत्माओं का वास है. कोई वीरान और अकेला घर हो या एक लंबे समय से खाली पड़ी इमारत, इसके अलावा वह स्थान जहां किसी दुर्घटना की वजह से किसी की जान चली गई हो उसे भी रहने योग्य नहीं माना जाता क्योंकि लोगों का मानना है कि जिन लोगों की जान दुर्घटना में जाती है उनकी आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती और वे भटकते रहते हैं. कहने को तो बहुत सी जगहों को हॉंटेड या भूतहा कहा जा सकता है लेकिन भारत में एक स्थान ऐसा है जहां प्रमाणिक तौर पर यह कहा जा सकता है कि उस स्थान में कुछ ना कुछ गड़बड़ तो जरूर है और वह स्थान है राजस्थान स्थित भानगढ़ किला. यह वह स्थान है जिसे पुरातत्व वैज्ञानिकों ने भी सामान्य नहीं माना है. तभी तो राज्य सरकार द्वारा भानगढ़ किले के बाहर चेतावनी के तौर एक बोर्ड लगा हुआ है जिसमें यह साफ-साफ लिखा है कि सूर्योदय होने से पहले और सूर्यास्त होने के बाद कोई भी उस किले में ना तो रुकेगा और ना ही आएगा.


यह भी पढ़े -जानिए : लड़कियां किस उम्र के लड़कों से शाररिक सम्बंद बनाने को ज्यादा उत्सुक होती है...
-जो महिलाये हार्ड कोर ब्लू फिल्म देखती है उनका यह बोड़ी पार्ट हों जाता है बेकार, जानिए...
-जानिए :मर्दो की योवन शक्ति बढ़ाने के है, ये देसी रामबाण उपाय..
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: