loading...

अपनी औकात भूल इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया कोहली को बड़ा चैलेंज...

Image result for गेंदबाज जुनैद खान ने सीधे विराट कोहली को टारगेट

नई दिल्ली -  चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। हालांकि आंकड़ों पर गौर करे तो किसी भी बड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हर बात भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान के बाएं हत्था तेज गेंदबाज जुनैद खान ने सीधे विराट कोहली को टारगेट करते हुए कहा कि वह उन्हें आसानी से आउट कर लेंगे। 
यह भी पढ़े ➩ इन बातोँ का रखें ख़ास ध्यान जब आप पीरियड्स के दौरान शारीरिक संबंध बनाते हैं तों...
➩ क्या आप भी है शारीरिक संबंधो को लेकर चिंताग्रस्त तों अपनाये ये ट्रिक ...
➩ इन चीजों के सेवन से बढती पुरूषों की प्रजनन क्षमता,जानिए...

# जुनैद खान ने कहा कि कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस बार भी मैं उन्हें आउट कर दूंगा। पाकिस्तानी अखबार से बातचीत करते हुए जुनैद ने कहा, '4 मैचों में से 3 बार मैंने कोहली को आउट किया है। वह अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरे खिलाफ खेलते हुए असफल रहे हैं।'
Image result for गेंदबाज जुनैद खान ने सीधे विराट कोहली को टारगेट
# कोहली के मुकाबले खुद को मानसिक तौर पर मजबूत करार देते हुए कहा, 'मैंने विराट कोहली को भारत में उनके घरेलू दर्शकों के सामने बोलिंग की है। फिर इंग्लैंड में मुझे कोई समस्या नहीं होगी।' जुनैद ने कहा, 'जब मेरा उनसे सामना होगा तो मैं उन्हें पहले जैसा कोहली ही मानूंगा। मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि वह भी मुझे पहले वाला जुनैद ही समझेंगे, जो उन्हें आउट कर चुका है। इसके चलते उन्हें थोड़ा रक्षात्मक होना होगा और इसे में विराट कोहली अपना विकेट गंवा सकते हैं।'
 यह भी पढ़े ➩ जानिए : लड़कियो को केसी आखोँ वाले लड़के ज्यादा भाते हैं शाररिक सम्बंद बनाने के लिए...
➩ जानिए : लड़कियां किस उम्र के लड़कों से शाररिक सम्बंद बनाने को ज्यादा उत्सुक होती है...
➩ जो महिलाये हार्ड कोर ब्लू फिल्म देखती है उनका यह बोड़ी पार्ट हों जाता है बेकार, जानिए...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: