loading...

टैंकर घोटाला : आज पूछताछ के लिए एसीबी के सामने पेश होंगे "कपिल मिश्रा"

Image result for कपिल मिश्रा
# दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा मंगलवार को एसीबी के सामने पेश होंगे. कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले मामले के चलते एसीबी के सामने होंगे. इसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पीडब्ल्यूडी घोटाले से जुड़े दस्तावेज बरामद करने सोमवार को जांच के लिए केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर पहुंची. इसके साथ ही एसीबी की टीम पवन कुमार और कमल कुमार के घर भी गई थी.
दर्ज करा चुके हैं शिकायत -
# इससे पहले कुछ समय पहले कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ टैंकर घोटाले की जांच को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी सिलसिले में केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार भी ACB के समक्ष पेश हो चुके हैं. एसीबी की ओर से विभव कुमार को समन किया गया था. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि 11 महीने तक वाटर टैंकर घोटाले की फाइल दबा कर रखी गई थी.
क्या हैं आरोप? 
# कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ टैंकर घोटाले की जांच प्रभावित करने, रिश्वत लेने, जनता के पैसे विदेश यात्राओं पर खर्च करने, पार्टी फंडिंग से लेकर मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले के आरोप लगाए हैं. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल ने आरोप लगाया था कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट पर ACB को लिखे खत के कारण उन्हें पद से हटाया गया. इसके बाद कपिल मिश्रा ने अपने आवास पर अनशन शुरू कर दिया था.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: