loading...

बड़ी खबर :बिना सबूतो के कीचड़ उछालने वाले नेताओं पर शत्रुघ्न सिन्हा का हमला...


नई दिल्ली - बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना सबूत के आरोप लगाने वाले नेताओं पर हमला बोला है। सिन्हा ने कहा है कि
निगेटिव पॉलिटिक्स बहुत हुई, अगर आरोप लगाने वालों के पास सबूत हैं तो सामने लाएं नहीं तो कीचड़ उछालने का काम बंद करें। चाहे केजरीवाल, लालू यादव या सुशील मोदी हों...।

# बता दें कि बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए हैं। वहीं, आदमी पार्टी से निकाले गए कपिल मिश्रा ने 
केजरीवाल पर करप्शन के आरोप लगाए हैं।

# शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि बहुत हो गया। अपने आरोपों के सबूत दें या सब बंद करें। मीडिया को एक रात की सनसनीखेज स्टोरीज नहीं दे सकते हैं।
# अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि अब इस तरह की राजनीति बंद करना चाहिए। मेरा कहना विशेषकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल से है, जिनकी विश्वसनीयता, संघर्ष और विश्वसनियता, संघर्ष और समाज के लिए कमिटमेंट को सम्मान से देखता हूं।"

# "हमारी बीजेपी हमेशा से ईमानदारी और पारदर्शिता विश्वास करती है। जब तक साक्ष्य न हो किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है।"
 यह भी पढ़े -लड़कियों को रोज सुबह उठकर क्यों देखना चाहिए अपने प्राइवेट पार्ट,जानिए वजह ...
-अगर आप भी चाहते है लम्बी रिलेशनशिप तो भूलकर भी न करे ये काम...
-जानिए :किस तरह की लड़कियां ज्यादा बनाती है शारीरिक संबंध...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: