loading...

खास खबर : सेना के निशाने पर हैं कश्मीर के ये खतरनाक आतंकी ...

Image result for सेना के निशाने पर हैं कश्मीर के ये 10 खतरनाक आतंकी
# भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर घाटी में हिंसा भड़काने में जुटे दस मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की पहचान की है, जिसमें लश्कर ए तैयबा के अबु दुजाना से लेकर कभी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े रहे जाकिर मूसा जैसे कुख्यात आतंकी शामिल हैं.
कश्मीर घाटी में सक्रीय इन बेहद खतरनाक आतंकियों की सेना की लिस्ट मिली है, जिनमें इन आतंकियों का विवरण है.
कश्मीर घाटी के 10 बड़े आतंकी -
अबू दुजाना उर्फ हाफिज - लश्कर ए तैयबा का टॉप पाकिस्तानी आतंकी दुजाना दक्षिणी कश्मीर का डिविजनल कमांडर है. पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया था, लेकिन वह किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहा. उसके पीछे लगी सुरक्षा एजेंसियों को पूरा यकीन है कि उसे जल्द ही मार गिराया जाएगा. श्रेणी- A++
# जाकिर रशीद भट्ट उर्फ मूसा- यह दक्षिणी कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन का पूर्व डिविजनल कमांडर रह चुका है. ऐसी खबरे हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बैठे हिज्बुल के आकाओं से उसके भतभेद हो रखे हैं. वहां यह भी माना जाता है कि सुरक्षा बलों को सबजार भट्ट की खबर इसी ने दी थी. श्रेणी- A++
यह भी पढ़े ➩ कंडोम से मिला छुटकारा - मार्केट में आयी ये गर्भनिरोधक जेल
➩ शारीरिक संबंध के दौरान इन तरीकों से लें फॉरप्ले का आनंद...
➩ क्या आप भी जानते है पुरुषों के बारे में ये बातें....
# अबु हमास: पाकिस्तानी नागरिक हमास जैश-ए-मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर है. श्रेणी- A++
# शौकत अह तक हुजैफा: यह पुलवामा में लश्कर का जिला कमांडर है. श्रेणी-A++
# अल्ताफ दार ऊर्फ कचरू: यह कुलगाम में हिज्बुल का जिला कमांडर है. श्रेणी- A++
# जुनेद अह मट्टू उर्फ कंड्रू: लश्कर आतंकी श्रेणी-A के तहत आता है.
# रियाज अह नाइकू उर्फ जुबैर: यह पुलवामा में हिज्बुल का जिला कमांडर है. श्रेणी- A++ 8. सद्दाम पद्दार उर्फ जैद : शोपियां में हिज्बुल का जिला कमांडर. श्रेणी- A++
# वासिम अह उर्फ ओसामा: शोपियां में लश्कर कमांडर. श्रेणी- A++
# बशीर अह वाणी उर्फ लश्कर: अनंतनाग में लश्कर का जिला कमांडर. श्रेणी- A++
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: