# प्रथम पूज्य गणेश को खुश करने के लिए विशेष रूप से दूब, फूल, लड्डू और मोदक चढ़ाने का विधान है. लेकिन भोलेनाथ के पुत्र की कृपा केवल पत्ते अर्पित करके भी पाई जा सकती है.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
भगवान गणेश की उपासना का महत्व -
# भगवान गणेश को मंगलमूर्ति कहा जाता है. इनकी उपासना से सारे विघ्न और बाधाएं दूर हो जाती हैं. संतान, शिक्षा और भाग्य के लिए भगवान गणेश की उपासना सबसे उत्तम है. गणपति की उपासना से कुंडली के अशुभ योग भी नष्ट हो जाते हैं.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
पत्तों से की गई विघ्नहर्ता की उपासना के लाभ -
# हर पत्ते का अलग रंग और अलग खुशबू होती है. इनके रंग और गंध अलग-अलग ग्रहों से जुड़े होते हैं. यही पत्ते अलग-अलग मंत्रों के साथ श्री गणेश को चढ़ाए जाते हैं. खास तरीके से गणपति को अलग-अलग पत्ते अर्पित करने से मनवांछित फल मिलता है.
गणपति को कैसे चढ़ाएं पत्ते -
# बुधवार या चतुर्थी को श्री गणेश को पत्ते अर्पित करें. सुबह नहाकर गणपति के सामने घी का दीपक जलाएं. फिर उन्हें मोदक का भोग लगाएं. अपनी मनोकामना के अनुसार मंत्रों के साथ अलग-अलग पत्ते गणपति को अर्पित करें. एक बार में कम से नौ पत्ते चढ़ाएं, 108 पत्ते भी अर्पित कर सकते हैं.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
0 comments: