![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjrT80RlYAmrwsn-aTIpi2aCuCBWB8mzovZ4gzHSqVaDDf-xkZujSh0YrV6jkkXd6MsH6nQRzw5KtaQJVrcXWfOEU_63YKDx_4D0Qm4Ai1txoJJOwP9rHrN2NudpcfXzZdYUV6nofojgXc/s640/26.jpg)
हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल में मिडे-डे मील से छोटा-सा सांप निकला है. जो कि स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है. जैसे ही यह पता लगा कि खाने में सांप था उसके तुरंत बाद बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया. यह मामला राजकीय सीनियर कन्या स्कूल का है.
यह भी पढ़े -IPL में फिक्सिंग पर हुआ बड़ा खुलासा -पैसे लेकर पिच से छेड़छाड़ करवाता था अंडर-19 का ये क्रिकेटर...
# हालांकि, सूचना से पहले ही कुछ बच्चे खाना खा चुके थे, और कुछ बच्चों को खाना खाने के बाद उल्टी भी हुई. सांप का पता उस समय चला जब स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर खाने को चेक कर रहे थे.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj9_ieOofQ6WiUmy4d9HwmC3OfYho9zwlLXNYCaHYUmznp5TsmH6Oj23Trn44eTA2ShvdX4QJCmDypWCATwzJp2tGJotBFNiXGI2LBUngXyttc633Tx9im9h77UyB4_Kulk-66DPCBH6XU/s640/27.jpg)
# उल्टी करने वाले बच्चों के घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्कूल की तरफ से इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन को सूचित कर दिया है. यह फाउंडेशन मिड-डे मील मुहैया कराता है.
# गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब खाने में कुछ निकला हो,
# या फिर मिड-डे मील के कारण बच्चें बेहोश हुए हों.
0 comments: