loading...

आमिर खान की फिल्म 'दंगल" किया वो कारनामा जो कोई नहीं कर सकता

Image result for आमिर ने किया वो कारनामा जो कोई नहीं कर सकता
मुंबई  - बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक बार इतिहास रच दिया है। आमिर की फिल्म ‘‘दंगल’’ चीन में एक अरब युआन कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गई। भारतीय करंसी में यह राशि लगभग 1000 करोड़ रूपये है।
# चीन में लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान जो देश के ज्यादातर थियेटरों से जुड़ी हुई है, उसके मुताबिक ‘‘दंगल’’ की कुल कमाई एक अरब युआन से भी ज्यादा हो गई है और इसके साथ ही यह चीन के सिनेमाई इतिहास के महज 32 फिल्मों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गई है।

# चीन में भारतीय फिल्मों का प्रचार करने वाली चीन की कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस में साझेदार प्रसाद शेट्टी ने कहा, ‘‘किसी भी भारतीय फिल्म के लिए यह सफलता अभूतपूर्व है’’ ‘दंगल’ पांच मई को रिलीज होने के बाद से बड़ी हिट थी और लगभग एक पखवाड़े तक शीर्ष पर बने रहने के बाद कल यह दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी। हॉलीवुड की फिल्म ‘‘पायरेट्स ऑफ कैरीबियन पांच’’ पहले स्थान पर है।
# शेट्टी ने बताया कि दंगल अभी भी 9000 स्क्रीन पर चल रही है चीन के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का मतलब है दुनिया में सबसे अधिक कमाई।
यह भी पढ़े ➩ अपनी पार्टनर के होंठों पर किस लेते समय भूलकर भी ना करें गलतियां...
➩ अगर आपकी पार्टनर नहीं बनाना चाहती है शारीरिक संबंध तो अपनाये ये टिप्स...
➩ अपनी पार्टनर के होंठों पर किस लेते समय भूलकर भी ना करें गलतियां...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: