loading...

यदि यात्रा के दौरान आपको भी आती है उल्लटियां, तो ये आसान से उपाय आजमा कर खुशनुमा बनाये अपना सफर !...

इस दुनिया में हर किसी को घूमने फिरने का शौक तो होता ही है . पर कई लोग ऐसे होते है, जो ज्यादा लंबा सफर तय करने में असमर्थ होते है,क्योंकि यात्रा के दौरान ही उनकी तबियत खराब हो जाती है या उन्हें उल्लटियां आने लगती है . जिस वजह से उनके सफर का सारा मजा ही किरकिरा हो जाता है . ऐसे लोग बस या कार में सफर नहीं कर पाते .
favim-com-adventure-car-free-friends-girl-403801
वैसे इसकी वजह शारीरिक और भावनात्मक कमज़ोरी भी हो सकती है . दरअसल यात्रा के दौरान आँखों के सामने बदलते दृश्य भ्रम सा पैदा करते हैं, जिसके कारण जी मचलाने लगता है . इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए , हम आपके लिए कुछ खास उपाय लाये है . इन उपायो को प्रयोग में लाने से आप यात्रा का पूरा आनंद ले सकेंगे .
१. बैठने के लिए आगे वाली सीट का चयन करे.. यदि आप कार या बस में जा रहे है, तो हमेशा आगे वाली सीट पर ही बैठिएगा . इससे आपको उल्टी बिलकुल नहीं आएगी .nintchdbpict000282159759
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: