इस दुनिया में हर किसी को घूमने फिरने का शौक तो होता ही है . पर कई लोग ऐसे होते है, जो ज्यादा लंबा सफर तय करने में असमर्थ होते है,क्योंकि यात्रा के दौरान ही उनकी तबियत खराब हो जाती है या उन्हें उल्लटियां आने लगती है . जिस वजह से उनके सफर का सारा मजा ही किरकिरा हो जाता है . ऐसे लोग बस या कार में सफर नहीं कर पाते .
वैसे इसकी वजह शारीरिक और भावनात्मक कमज़ोरी भी हो सकती है . दरअसल यात्रा के दौरान आँखों के सामने बदलते दृश्य भ्रम सा पैदा करते हैं, जिसके कारण जी मचलाने लगता है . इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए , हम आपके लिए कुछ खास उपाय लाये है . इन उपायो को प्रयोग में लाने से आप यात्रा का पूरा आनंद ले सकेंगे .
१. बैठने के लिए आगे वाली सीट का चयन करे.. यदि आप कार या बस में जा रहे है, तो हमेशा आगे वाली सीट पर ही बैठिएगा . इससे आपको उल्टी बिलकुल नहीं आएगी .
0 comments: