खूबसूरत आशियाना बनाने का सपना हर किसी का होता है। लोग अपने घर को बनाने के लिए जिंदगी भर की कमाई लगा देते हैं। आज हम एक ऐसे अंडरग्राउंड घर की बात कर रहे हैं जो ‘कोस्टा रिका’ में बना है। इस घर की खास वजह यह है कि इसके मालिक ने 12 साल मेहनत करके गड्ढ़े को खोदकर इसे बनाया है। इस 63 फुट लंबे गड्ढे में बने घर की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। इसको बनाने की वजह ‘ध्वनि प्रदूषण’ से बचना था। ‘San Isidro de Perez’ के जेलेडन में बने इस घर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है।
1.पर्यटकों के लिए आकर्षण
इस अनोखे घर को देखने के लिए लोग बहुत उत्साह से यहां आते हैं और इसका मालिक इन पर्यटकों की मेज़बानी भी करता है।
इस अनोखे घर को देखने के लिए लोग बहुत उत्साह से यहां आते हैं और इसका मालिक इन पर्यटकों की मेज़बानी भी करता है।
0 comments: