
आखिरकार लंबे विवाद के बाद बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारत अपनी पूरी ताकत से भरी हुई टीम इंग्लैंड भेजेगा. टीम में गौतम गंभीर और सुरेश रैना को जगह नहीं दी गई है.
यह भी पढ़े -कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंचेंगे जस्टिन बीबर,10 मई को है कॉन्सर्ट...
15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडे.
आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून को इंग्लैंड में होगा. पिछले चैंपियन भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से है. आईसीसी को टीम लिस्ट भेजने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी. लेकिन आईसीसी से राजस्व विवाद के कारण बीसीसीआई ने भारतीय टीम का तय समय पर ऐलान नहीं किया. रविवार को बीसीसीआई एसजीएम में फैसला किया गया कि भारत आईसीसी से फिलहाल कोई लीगल बहस में नहीं पड़ेगा और टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी.
ग्रुप बी में भारत के कब-कब मुकाबले
1. 4 जून : भारत vs पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंघम, 3.00 pm
2. 8 जून : भारत vs श्रीलंका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm
3. 11 जून : भारत vs द. अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm
-ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं.
-सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को, फाइनल 18 जून को खेला जाएगा.
यह भी पढ़े -शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान :बोले -देश को 'हिंदू राष्ट्र' में बदलने के लिए मोहन भागवत को बनना चाहिए राष्ट्रपति
चैंपियंस ट्रॉफी कब-कब किसने जीती
1. विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश), 1998-99, द. अफ्रीका ने जीता
2. आईसीसी नॉकआउट (केन्या), 2000-01, न्यूजीलैंड ने जीता
3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका), 2002-03, भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता
4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(इंग्लैंड), 2004, वेस्टइंडीज विजेता
5. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (भारत), 2006-07, ऑस्ट्रेलिया विजेता
6. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (द. अफ्रीका), 2009-10, ऑस्ट्रेलिया विजेता
7. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड), 20013, भारत विजेता
यह भी पढ़े -सावधान पाकिस्तान :बर्बरता का बदला ले रही भारतीय सेना,एंटी गाइडेड मिसाइल से तबाह किए कई बंकर
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: