
मुंबई - : अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अब अपने नाम के आगे नहीं लगाना चाहती खान सरनेम । मलाइका और अरबाज की 18 साल पुरानी शादी खत्म हो चुकी है। दोनों अब सिंगल है। अरबाज से अलग होने के बाद से मलाइका ने अपने नाम से आगे से खान सरनेम हटा लिया है। हाल ही में मलाइका डिवोर्स के बाद एक ईवेन्ट को अटेन्ड करने बतौर चीफ गेस्ट वडोदरा गई थीं।
यह भी पढ़े -"बाहुबली" की मुरीद हुई आलिया भट्ट - प्रभास के साथ काम करने की तमन्ना...
# फंग्शन में ऑर्गेनाइज़र्स ने मलाइका के लिए चेयर पर जो नेम-टैग लगाया था उसमें उनका पुराना सरनेम यानी मलाइका अरोड़ा खान लिखा हुआ था । मलाइका की जैसे ही अपने पुराने ख़ान सरनेम पर नज़र पड़ी वो ग़ुस्से से आग बबूला हो गईं ।
# इस ग़लती के लिए मलाइका ऑर्गेनाइज़र्स पर भड़क पड़ी। मलाइका के इस गुस्से और इस रूप को देखकर हैरान ऑर्गेनाइज़र्स को आनन फानन में उनके नाम के आगे से ये ख़ान हटाना पड़ा । तब जाकर शांत हुई मलाइका और कुर्सी पर बैठीं

यह भी पढ़े -डॉन्ट ब्लश बेबी - एड में क्रिस गेल ने बोली अभद्र भाषा...
# मलाइका को अक्सर अरबाज़ के साथ देखा जाता था। हालांकि डिवोर्स से एक रात पहले तक मलाइका अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ देखी गई थी। अरबाज़ तो अरबाज़, उनकी फैमली के साथ भी मलाइका का काफी अच्छा रिश्ता था.. मलाइका को कुछ दिन पहले ख़ान फैमली के साथ माल्डीव्स में छुट्टियां मनाते हुए भी स्पॉट किया गया था । अब ऐसे में वडोदरा वालों का क्या पता कि अपने नाम के आगे ख़ान देखकर मलाइका का मूड ख़राब हो जाएगा ।
यह भी पढ़े -दलाल स्ट्रीट का स्टार है - ये 29 साल युवक, 1700% तक पा चुका रिटर्न...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: