loading...

अमेरिका ने किया बड़ा एलन - सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में लैपटॉप ले जाना होगा बैन...


वॉशिंगटन - उड़ान के दौरान प्लेन हाइजैक और आतंकी खतरे के अलर्ट के मद्देनजर अमेरिका सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में लैपटॉप लाने-लेजाने पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है। अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने कहा कि खतरे की आशंका के मद्देनजर वह देश में आने वाली और वहां से जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में लैपटॉप लाने-लेजाने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।
# उन्होंने कहा कि उड़ानों के खिलाफ कई खतरे हैं, जिनसे निपटने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है। केली ने कहा कि आतंकी उड़ान भर रहे विमान, विशेष रूप से अमेरिकी विमानों को मार गिराने की फिराक में हैं।
# इससे पहले दुबई समेत कुछ एयरपोर्ट्स से अमेरिका के लिए उड़ानों में लैपटॉप और इलेकट्रॉनिक उपकरणों के साथ यात्रा पर पहले ही बैन लगा चुका है। इसके बाद ट्रंप प्रशासन अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान लैपटॉप को पूरी तरह बैन करने पर विचार कर रहा है।
 यह भी पढ़े ➩ अगर आपको भी करना है किसी लड़की के दिल पर राज तो अपनाये ये आसान उपाय...
➩ जानिए :किस तरह की लड़किया देती है जबरदस्त "बेड परफॉर्मेंस"
➩ शारीरिक संबंध बनाने के बाद महसूस होती हैं ये 5 बातें...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: