loading...

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दिशा पटानी सोशल मीडिया पर मचा रही है "तहलका" देखिये हॉट फोटोशूट...



मुंबई : - बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार उनके चर्चा में होने के पीछे की वजह है उनका सिजलिंग हॉट फोटोशूट। दिशा पटानी ने यह फोटोशूट एक मैगजीन के लिए कराया है जिसमें वह काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। मैगजीन के इस फोटोशूट में एक बार फिर दिशा का बिकनी अवतार नजर आ रहा है। फिल्‍म 'एस एस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत करने वाली दिशा पटानी, सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी के कैंलेंडर के फोटोशूट के लिए टॉपलैस फोटो खिंचवा चुकी हैं। दिशा पटानी और सनी लियोनी जैसी एक्‍ट्रेस पहली बार इस कैलेंडर में नजर आई थीं। 

यह भी पढ़े -चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिला "विराट कोहली " को ये खास बड़ा तोहफा...


# हाल ही में दिशा पटानी दिल्‍ली में आयोजित हुए 'द ग्रेट इंडिया फैशन वीक' के फिनाले में रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आईं। वह टॉप भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मॉडलों के साथ रैंप पर दिखीं। 

यह भी पढ़े -तेंदुलकर की फिल्म "सचिन ए बिलियन ड्रीम्स" का गाना हुआ रिलीज...


# द ग्रेट इंडिया फैशन वीक' एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित शीर्ष पायदान का फैशन आधारित कार्यक्रम है, जिसका संचालन नोएडा के सेक्टर-38 स्थित लोकप्रिय द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल और गाइंस गैलेरिया मॉल में आयोजित किया गया। फैशन गुरु प्रसाद बिदपा ने द ग्रेट इंडियन फैशन वीक को कोरियोग्राफ, क्यूरेट और प्रस्तुत किया। 

यह भी पढ़े -जानिए : बॉलीवुड में किन-किन जोड़ियों का हुआ है तलाक...


# दिशा पटानी आईपीएल के इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में भी परफॉर्म करते हुए नजर आईं। दिशा ने इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में अपनी प्रस्‍तुति दी थी।
# दिशा का आईपीएल से जुड़ने का यह पहला साल था और वह इसके लिए काफी एक्‍साइटेड थीं। यहां तक की इस परफॉर्मेंस के लिए दिशा ने अपना डांस भी खुद ही कॉरियोग्राफ किया था।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: