नई दिल्ली - आईपीएल 10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है। पिछले सीजन में रनर अप रही आरसीबी इस बार ग्रुप स्टेज में भी सबसे नीचे रही। कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर निराशा जताई है। कोहली ने उम्मीद जताई कि अगले सीज़न में उनकी टीम और मजबूत होकर लौटेगी।
यह नही पढ़ा तो क्या पढ़ा -
# बतौर बल्लेबाज भी कोहली के लिए भी यह सीज़न धमाकेदार नहीं रहा। उन्होंने 10 मैचों में कुल 308 रन बनाए, जबकि पिछले सीज़न में 16 गेम में उन्होंने 973 रन बनाए थे।
यह नही पढ़ा तो क्या पढ़ा -
# उन्होंने ट्वीट में लिखा - इस सीज़न हमें जितना भी प्यार और साथ मिला है, उसके लिए आभारी हूं। हम अगले सीज़न और मजबूत होकर लौटेंगे।'
यह नही पढ़ा तो क्या पढ़ा -
# उन्होंने साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मैं यह पिछले कुछ वक्त से करना चाह रहा था। मैं जानता हूं कि बहुत सारे प्रशंसक और खिलाड़ी टीम के प्रदर्शन से निराश थे लेकिन यह खेल का हिस्सा है। लेकिन इसके बावजूद लोगों ने हमें बिना किसी शर्त के साथ और प्यार दिया जिसके लिए शुक्रिया।'
0 comments: