![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBgKrOGhwbNNf2OQXJMW95wLJaOreOqDIGeipzt0io19m5wfXoTL5VCcg8edV-8ueScEyc4syBo1uxpS3dsmTUI9VDwwdFnrN4WXopH3xeu9zU4Wm6Sb0fUElngWtikYDjSo4Q3uPge_E/s640/51.jpg)
# दिल्ली के पूर्व जल संसाधन और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत सौंपने सीबीआई के पास जाएंगे. कपिल मिश्रा रविवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ जारी किए गए सारे दस्तावेज सीबीआई को सौंपेंगे. पूर्व मंत्री ने पार्टी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि AAP पिछले तीन वर्षों से काले धन को सफेद कर रही है.
यह भी पढ़े -8 साल के लंबे ब्रेक के बाद फैन्स सामने आये "सुपरस्टार रजनीकांत" - आज से 4 दिन तक खिंचवाएंगे फोटो...
# आम आदमी पार्टी द्वारा खुद को और नील को बीजेपी का एजेंट बताए जाने से खफा कपिल मिश्रा ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें नील केजरीवाल के साथ दिखाई दे रहे हैं.
# कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अस्पताल से छुट्टी मिलते ही वे AAP के खिलाफ हवाला, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की लिखित शिकायत CBI और CBDT में करेंगे.
# कपिल मिश्रा ने सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के नेताओं और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि पहले वे चुप्पी साधेंगे, ध्यान भटकाएंगे, झूठी फोटो व वीडियो वायरल करेंगे, सच से बचने की कोशिश करेंगे और फिर जेल जाएंगे.
# दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले दिल्ली कैबिनेट के ही पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा रविवार 14 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गए थे. कपिल ने आम आदमी पार्टी की फंडिंग से लेकर नेताओं की विदेश यात्राओं पर भी सवाल उठाए थे. कपिल के मुताबिक फर्जी कंपनियों और लोगों के माध्यम से पार्टी को चंदा दिया गया.
0 comments: