![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhEK8jUC4nr0VYE7elYp-obEsxD1hef5e0kiKhhrvQk_BXc1F5FAV-oDF_3QVOEwxmL7XrP0azF3VTXdOxH4tYy9spoHEfs5s_qhPOrrdgY6jGjRDYJdRrYNmZL1TL3XffmWVWYrYgLjyI/s640/50.jpg)
@ 8 साल के लंबे ब्रेक के बाद सुपरस्टार रजनीकांत सोमवार से 4 दिन तक लगातार अपने फैन्स से मिलेंगे. रजनी से मिलने के लिए सुबह से ही उनके घर पर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं. प्रशंसकों से मिलने के दौरान रजनीकांत उन्हें संबोधित भी कर रहे हैं.
@ रजनीकांत ने कहा, 'मैं अपने डायरेक्टर और मेकर्स की वजह से सुपरस्टार बना हूं. मैं आगे भी आपको बिना निराश किए बेहतरीन फिल्में करता रहूंगा.' आगे रजनीकांत ने पॉलिटिक्स को लेकर कहा कि कुछ पार्टी ऐसा दावा करती हैं कि मैं उनसे जुड़ा हूं मैं साफतौर पर कहना चाहूंगा कि किसी पार्टी से मेरा कोई जुड़ाव नहीं है.
@ सुपरस्टार रजनीकांत ने यह भी कहा कि मेरी जिंदगी सही हाथों में है. मैं अपना पूरा ख्याल रख रहा हूं.
यह भी पढ़े -खास खबर :ISI ने बनाया "घुसपैठ " नया प्लान - रेकी के लिए 10-15 साल के लड़कों को दे रहा ट्रेनिंग...
@ कहा जा रहा है कि 66 वर्षीय अभिनेता अपने प्रशंसकों तस्वीरें खिचवाएंगे. इस सिलसिले में फैन्स को क्लबों को न्योता भेजा गया है ताकि 15 और 19 मई के बीच विभिन्न सत्र में वे शामिल हो सकें.
@ गौरतलब है कि रजनीकांत पिछले महीने भी इसी तरह की मुलाकात करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे टाल दिया था. अपनी फिल्म 'शिवाजी' की सफलता के बाद आखिरी बार उन्होंने 2009 में फैन्स से ऐसी मुलाकात की थी.
@ दरअसल रजनी ने उनके जन्मदिन में हुई भगदड़ के बाद से भारत में रहकर अपने फैन्स से मिलना बंद कर दिया था, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि किसी को उनकी वजह से चोट पहुंचे.
@ वैसे रजनीकांत के चर्चा में रहने का कारण उनकी आने वाली फ़िल्म भी है जिसमें वो एक डॉन का किरदार निभाने जा रहे हैं और ऐसा माना जा रहा था कि वो इस फिल्म में मुंबई के मशहूर डॉन हाजी मस्तान का किरदार निभाने वाले हैं.
0 comments: