बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेरबाज सुनील नरेन ने आईपीएल में इतिहास रचा है. सुनील नरेन ने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. आरसीबी के खिलाफ नरेन ने महज 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर उनके गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया.
सबसे तेज अर्धशतक
सुनील नरेन एक समय पुछल्ले बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे लेकिन कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें सीधे ओपनर के रूप में प्रमोट किया और नतीजे चौंकाने वाले हैं. कुछ मैचों में तेज पारियां खेलने के बाद रविवार शाम तो उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. नरेन ने महज 15 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. उन्होंने आउट होने से पहले 17 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल रहे.
सुनील नरेन एक समय पुछल्ले बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे लेकिन कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें सीधे ओपनर के रूप में प्रमोट किया और नतीजे चौंकाने वाले हैं. कुछ मैचों में तेज पारियां खेलने के बाद रविवार शाम तो उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. नरेन ने महज 15 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. उन्होंने आउट होने से पहले 17 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल रहे.
इनके साथ बराबरी पर
आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक इससे पहले सिर्फ एक खिलाड़ी के नाम पर था. वो खिलाड़ी भी कोलकाता के लिए ही खेलते हैं. नाम है यूसुफ पठान. पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2014 में 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. अभी भी वो इस मामले में शीर्ष पर हैं, लेकिन अब वो अकेले नहीं हैं, अब ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से नरेन के नाम भी है.
आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक इससे पहले सिर्फ एक खिलाड़ी के नाम पर था. वो खिलाड़ी भी कोलकाता के लिए ही खेलते हैं. नाम है यूसुफ पठान. पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2014 में 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. अभी भी वो इस मामले में शीर्ष पर हैं, लेकिन अब वो अकेले नहीं हैं, अब ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से नरेन के नाम भी है.
0 comments: