loading...

पाकिस्तान में भी धमाल मचा रही है बाहुबली 2-टिकट के लिए लंबी लाइन...

Image result for बाहुबली 2,
बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है और इस बात से पड़ोसी देश भी इंकार नहीं कर सकता. जी हां, पाकिस्तान में भी बाहुबली के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं और लोगों को टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है.
उमर संधू नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने टवीट करते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें लोग शो की टिकट के लिए लाइन में लग हैं. दूसरी फोटो में लोग सिनेमा हॉल से मूवी देखकर निकल रहे हैं. उमर ने लिखा की बाहुबली पाकिस्तानी में भी सुपर रॉकिंग है. पब्ल‍िक को फिल्म बहुत पसंद आ रही है. कराची और लाहौर में फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं. 
'बाहुबली 2' का नया रिकॉर्ड, 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म 
बता दें कि 'बाहुबली 2' ने मात्र नौ दिनों में 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. 'बाहुबली 2' ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के हाउसफुल शोज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
बाहुबली 2 ने कमाए 860 करोड़, पढ़ें 7 दिन में कैसे हुई रुपये की बारिश
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: