अगर आप भी गालों के सौन्दर्य, रंगत और कोमलता को बढाना चाहते हैं तो गालों के लिए चुनें प्राकृतिक सौन्दर्य प्रसाधन, जो उनकी कुरदरती आभा में और वृद्धि करें. गालों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है कि वह गोल मटोल होने के साथ ही सुंदर भी दिखें। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुक्से बताने जा रहे है -
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ लौह और कैल्शियम की कमी के कारण गालों पर कालापन छा जाता है. क्रोधी स्वभाव और कामुक विचारों की अधिकता से भी गालों की रंगत प्रभावित होती है. लाल पके टमाटर विटामिन ए, सी एवं लौह के उत्तम स्त्रोत हैं. टमाटरों को खाएं.
@ गालों को कालापन मिटाने के लिए एक चम्मच टमाटर का रस, आधा चम्मच नींबू का रस, चुटकी भर हल्दी का पाउडर, थोडा-सा बेसन मिलाकर गाढा लेप बना लें. गालों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड दें. सूखने से पहले ही धीरे-धीरे मलकर छुडा दें और पानी से गालों को धो दें. कुछ दिन तक नित्य एक बार प्रयोग करें.
@ प्राकृतिक गुणों से भरपूर गुलाब का उपयोग चेहरे पर करने से यह त्वचा की गंदगी को साफ करके निखार लाने का काम करता है। गुलाब जल को लेकर इससे गालों की मसाज करें नियमित रूप से रोज मालिश करने से आपको खुद ही अपने गालों के रंग में अंतर देखने को मिलने लगेगा।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ दो-तीन चम्मच बेसन के साथ एक चम्मच दूध की क्रीम और एक-एक चम्मच गेहूं की भूसी और दही मिलाकर फेसपैक बना लें और इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट लगाकर छोड़ दें। इससे आपके गाल मुलायम और चमकने लगेंगे।
@ गाजर एवं सेब के कद्दूकस किए गए लच्छों को मिलाकर सेवन करने से भी गालों की स्किन स्निग्ध, रंगत साफ व गुलाबी हो जाती है.
@ चेहरे पर चमक लाने के लिए 1/4 कप नींबू के रस में दूध मिला दें। फिर इससे चहरे पर मालिश करें। इससे आपके चहरे का रक्तकसंचार भी अच्छा होगा।
@ मसूर की दाल को 30 मिनट के लिए दूध में भिगो दें, फिर इसे अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद इसमें नरम सफेद कॉस्मेटिक मिट्टी (केओलिन पाउडर) मिलाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर चमक आ रही है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: